बड़ी खबर : प्रदेश के इन तीन IAS अधिकारियों को मिली बड़ी जिम्मेदारी
उत्तराखंड शासन ने प्रदेश में चल रही चारधाम यात्रा-2023 के सुचारू संचालन एवं तीर्थयात्रियों के सम्मुख आने वाली कठिनाईयों के निस्तारण को लेकर तीन नोडल अधिकारी नामित किए हैं। इस संबंध में संयुक्त सचिव श्याम सिंह ने आदेश जारी किया है। शासन ने बीवीआरसी पुरुषोत्तम, रंजीत कुमार सिन्हा व डॉ.सुरेंद्र नारायण पांडेय को अहमद जिम्मेदारी दी है। कहा कि तीन अधिकारियों से ये अपेक्षा की जाती है कि सम्बन्धित धाम में यात्रा के सुचारू संचालन तथा तीर्थयात्रियों के सम्मुख आने वाली कठिनाईयों के निराकरण हेतु अपेक्षित कार्यवाही के सम्बन्ध में जिला स्तरीय एवं राज्य स्तरीय अधिकारियों से आवश्यक समन्वय करते हुए दैनिक आधार पर अनुश्रवण करेंगे तथा तत्सम्बन्ध में दैनिक रिपोर्ट मुख्य सचिव, उत्तराखण्ड शासन को प्रस्तुत करना सुनिश्चित करेंगे।

