बड़ी खबर: काशीपुर के व्यापारी की हत्या की योजना बना रहे दो शूटर हथियारों समेत पंजाब में गिरफ्तार, 7 लाख रुपए दिये गये थे हत्या को अंजाम देने के लिए
बठिंडा (पंजाब)। उत्तराखंड के काशीपुर के एक व्यापारी की हत्या के मंसूबे बना रहे दो आतंकवादियों को पंजाब पुलिस ने हथियारों के साथ गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पकड़े गए दोनों गैंगस्टर से आतंकवादी बने थे।
पुलिस के अनुसार दोनों की पहचान शिमला सिंह निवासी गांव गरांघना, जिला मानसा और हरजीत सिंह उर्फ गोरा निवासी गांव भडोलियांवाली, जिला फतेहाबाद हरियाणा के तौर पर हुई है। दोनों के पास से पुलिस ने 3 पिस्तौलें .32 बोर, .315 बोर का देसी कट्टा, कारतूस और मैगजीन सहित एक 12 बोर का देसी कट्टा बरामद किया है। साथ ही हत्या करने के लिए दिये गये 1.90 लाख रुपए की नकदी भी इनके पास से बरामद की है। डीजीपी गौरव यादव ने बयान जारी कर कहा कि विश्वसनीय सूचनाओं के आधार पर काउंटर इंटैलीजैंस भटिंडा ने जिला पुलिस के साथ मिलकर भटिंडा गांव जस्सी पौवाली में नाकेबंदी की। शिमला सिंह जब अपने दोस्त से मिलने जा रहा था, उसी वक्त उसे धर दबोचा।
एआईजी सिमरत पाल सिंह ने बताया कि शिमला सिंह ने खुलासा किया कि अर्श डल्ला ने उसे काशीपुर के व्यापारी को मारने के लिए कहा था और उसे इस काम में सहायता के लिए अपने साथी साधु सिंह, जो इस समय हल्द्वानी जेल में बंद है, को मिलने के लिए कहा था। उन्होंने कहा कि अर्श डल्ला ने इस सुनियोजित हत्या को अंजाम देने के लिए 7 लाख रुपए शिमला सिंह को 2 किस्तों में 4 लाख और 3 लाख रुपए भेजे थे।
एआईजी ने बताया कि आरोपी शिमला सिंह ने सुक्खा दुन्ने के कहने पर अज्ञात व्यक्ति को 4 लाख रुपए दिए थे और इस कत्ल को अंजाम देने के लिए 6 हथियारों का प्रबंध करने के लिए हरजीत सिंह उर्फ गोरा को 3 लाख रुपए दिए थे। इसके उपरांत पुलिस टीमों ने हरियाणा पुलिस की मदद से हरजीत गोरा को उसके गांव से गिरफ्तार कर लिया है। उन्होंने कहा कि इस संबंधी पूछताछ जारी है और अन्य बरामदगियों की भी उम्मीद है। इस मामले में थाना सदर भटिंडा में मुकदमा दर्ज किया गया है। अभी ये किस व्यापारी की हत्या करने की योजना बना रहे थे इसका खुलासा नहीं किया गया है।