अमोड़ी में बाइक दुर्घटाग्रस्त, युवक की मौत हुई
चम्पावत। जिला मुख्यालय से करीब 30 किलोमीटर दूर अमोड़ी खटोली मोटर मार्ग पर एक बाइक दुर्घनाग्रस्त होने से एक युवक की मौत हो गयी। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौप दिया। जानकारी के अनुसार मंगलवार देर रात दुधौरी से अपने घर लड़ाबोरा की ओर लौट रहे प्रकाश राम 40 पुत्र शोबी राम की बाइक घर से कुछ दूरी पर अनियंत्रित होकर 100 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। जिससे बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गयी। वह रात भर खाई में पड़ा रहा। लोगों को हादसे की जानकारी दूसरे दिन हुई।
