उत्तरकाशीहादसा

बाइक दुर्घटनाग्रस्त हुई, एक युवक की मौत, साथी घायल

ख़बर शेयर करें -

यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर जानकी चट्टी के पास एक मोटर साइकिल दुघर्टनाग्रस्त हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों युवकों को अस्पताल पहुंचाया। जहां पर एक व्यक्ति की मौत हो गई। वहीं दूसरे व्यक्ति की स्थिति को नाजुक देखते हुए उसे बड़कोट अस्पताल से हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है।

हादसे में सोहन सिंह चौहान पुत्र नत्थू सिंह चौहान उम्र 40 वर्ष निवासी रणाचट्टी बड़कोट उत्तरकाशी घायल हो गया। वहीं इलाज के दौरान कुलदीप सिंह राणा पुत्र मनमोहन सिंह राणा उम्र 35 वर्ष निवासी ग्राम कुन्साला तहसील बड़कोट उत्तरकाशी की मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर के उसे पोस्टमार्टम को भेजा है। मौत की सूचना के बाद कुलदीप के परिवार में कोहराम मचा हुआ है।