बाइक हुई अनियंत्रित, बच्चे को बचाने के प्रयास में मां की जान गई

हल्द्वानी। रामपुर से बिलासपुर जा रही बाइक अनियंत्रित हो गई। इस दौरान चार साल के बच्चे को बचाने के प्रयास में महिला के सिर में गंभीर चोट आ गई। महिला को इलाज के लिए एसटीएच लाया गया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।
पुलिस के मुताबिक भोटगांव रामपुर निवासी अनवर हुसैन शनिवार दोपहर अपनी पत्नी शमा (24) और चार साल के बेटे को लेकर किसी काम से बिलासपुर जा रहे थे। गांव से कुछ दूर चलते ही उनकी बाइक स्पीड ब्रेकर पर अनियंत्रित हो गई। इस दौरान पीछे बैठी शमा के हाथ से बच्चा छिटक गया। उसे पकड़ने के प्रयास में शमा भी बाइक से गिर गई। जिससे उसके सिर में गंभीर चोट आ गई। आनन-फानन में महिला को हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल लाया गया। जहां देर रात उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को मोर्चरी भिजवाया। मेडिकल चौकी प्रभारी हरिराम ने बताया कि दोनों की शादी को सात साल नहीं हुए थे। इसके कारण मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में पोस्टमार्टम किया गया। शव को परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है। पिता और बेटे को चोट नहीं आई है।

