चंपावतजनपद चम्पावतनवीनतम

चम्पावत में भाजपा प्रत्याशी आनंद अधिकारी ने किया जिपं अध्यक्ष पद के लिए नामांकन

ख़बर शेयर करें -

सभी सदस्यों का समर्थन होने का दावा, निर्विरोध निर्वाचन तय, चम्पावत जिले में दूसरी होगा जिपं अध्यक्ष का निर्विरोध निर्वाचन

चम्पावत। जिले में त्रिस्तरीय पंचायती चुनाव मतदान प्रक्रिया निपटने के बाद जिला पंचायत अध्यक्ष व ब्लॉक प्रमुख चुनावों की प्रक्रिया शुरू हो गई है। सोमवार को भाजपा के अधिकृत प्रत्याशी आनंद सिंह अधिकारी ने सैंकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ अपना जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए नामांकन पत्र दाखिल किया। आनंद सिंह अधिकारी ने सभी सदस्यों के समर्थन का दावा किया है। इस तरह उनका निर्विरोध निर्वाचित होना तय माना जा रहा है।

पूर्व में बीजेपी की ओर से अन्य प्रत्याशी जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए दावेदारी कर रहे थे, लेकिन पार्टी हाईकमान की ओर से गरसाड़ी से जिला पंचायत सदस्य आनंद सिंह अधिकारी को अधिकृत करने के बाद अब सभी लोगों ने पार्टी के निर्णय को सर्वमान्य मानते हुए आनंद सिंह अधिकारी को अपना समर्थन दे दिया है। जिस कारण आनंद सिंह अधिकारी का लगभग निर्विरोध निर्वाचित होना तय माना जा रहा है। जिला पंचायत उपाध्यक्ष पद के लिए टनकपुर के आमबाग से जिला पंचायत सदस्य पुष्पा विश्वकर्मा ने पर्चा दाखिल किया। उपाध्यक्ष पद पर भी एकमात्र नामांकन दाखिल होने से पुष्पा विश्वकर्मा का निर्विरोध उपाध्यक्ष बनना तय है।

मालूम हो कि भाजपा सभी 15 सदस्यों के समर्थन का दावा कर रही है। चम्पावत जिले में दूसरी बार जिला पंचायत अध्यक्ष निर्विरोध निर्वाचित होना लगभग तय है। आनंद अधिकारी ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, पार्टी हाईकमान, जिला अध्यक्ष गोविंद सिंह सामंत सहित सभी सहयोगियों व समर्थकों को धन्यवाद दिया है। इस दौरान दर्जा मंत्री श्याम नारायण पांडे, भाजपा जिला अध्यक्ष गोविंद सामंत, वीरेंद्र बल्दिया, निर्मल माहरा, सुभाष बगौली, शंकर दत्त पांडेय, हेमा जोशी, सुंदर सिंह बोहरा, मोहित पाठक सहित कई भाजपा पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे। जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए एकमात्र नामांकन होने और निर्विरोध निर्वाचन तय होने के बाद आनंद अधिकारी ने समर्थकों के साथ नगर में विजय जुलूस निकाला। जुलूस में भाजपा नगर अध्यक्ष सुनील पुनेठा, सुंदर बोहरा, एमएल कुंवर, मोहित पाठक, सचिन जोशी, सुरेंद्र बोहर समेत तमाम कार्यकर्ता शामिल रहे।

Ad