चम्पावत : धौन-दियूरी सड़क का निर्माण कार्य शुरू

चम्पावत। पीएमजीएसवाई की धौन से दियूरी का निर्माण कार्य शुरू हो गया है। इस सड़क के बनने से यह एनएच का विकल्प भी बनेगी। इससे बड़ी आबादी को लाभ मिलेगा। जिले में 11 किमी धौन से दियूरी सड़क का निर्माण कार्य पीएमजीएसवाई ने शुरू कर दिया है। इससे सड़क के बनने से बजौन, नायला, आगर, बस्तियागूंठ आदि 20 से अधिक गांव की आबादी को लाभ मिलेगा। साथ ही स्वांला डेंजर जोन में मलबा आने से यातायात बंद होने पर यह एनएच का विकल्प भी बनेगी। पीएमजीएसवाई के अधिशासी अभियंता वैभव गुप्ता ने बताया कि सड़क का निर्माण शुरू हो गया है। सितंबर 2025 में इसे पूरा किया जाना है। नोडल अधिकारी सीएम कैंप कार्यालय केदार सिंह बृजवाल ने बताया कि इस मार्ग के बनने से यातायात सुगम होगा।
