उत्तराखण्डराजनीति

बीजेपी ने पांच राज्यों के लिए घोषित किए चुनाव प्रभारी, उत्तराखंड में इन्हें दिया गया दायित्व

Ad
ख़बर शेयर करें -

भाजपा ने आगामी चुनावों को लेकर पांचों राज्यों के लिए चुनाव प्रभारी घोषित कर दिए हैं। अगले साल वर्ष 2022 में पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों के मद्देनजर भाजपा ने पूरी तरह के कसरत शुरू कर दी है। बैठकों और संगठन को मजबूत करने के साथ ही जन आशीर्वाद यात्रा के जरिए नेता लोोगों के बीच जा रहे हैं। वहीं, अब पांचों राज्यों के लिए चुनाव प्रभारी भी घोषित कर दिए गए हैं। आबादी के लिहाज से देश के सबसे बड़े सूबे उत्‍तर प्रदेश (UP) के लिए धर्मेंद्र प्रधान को चुनाव प्रभारी और अनुराग ठाकुर व विवेक ठाकुर को सह चुनाव प्रभारी नियुक्त किया गया है। इसी तरह यूपी से ही लगे उत्‍तराखंड में केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी को चुनाव प्रभारी, सांसद लॉकट चटर्जी और राष्ट्रीय प्रवक्ता सरदार आरपी सिंह को चुनाव सह प्रभारी बनाया गया है। पंजाब में गजेंद्र सिंह शेखावत, गोवा में देवेंद्र फडणवीस और मणिपुर में भूपेन्द्र यादव चुनाव प्रभारी होंगे।
यूपी में अगले वर्ष होने वाले विधानसभा चुनावों को राज्‍य की योगी आदित्‍यनाथ सरकार के लिए कठिन चुनौती माना जा रहा है। योगी आदित्‍यनाथ इस समय अपनी पार्टी में ही असंतोष का सामना कर रहे हैं, जिसे दूर करने की कोशिश में दिल्‍ली का शीर्ष नेतृत्‍व जुटा हुआ है। राज्‍य में सत्‍तारूढ़ बीजेपी को इन चुनावों में समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी से कड़ा मुकाबला मिल सकता है। सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा है कि उनकी पार्टी राज्‍य की 430 विधानसभा सीटों में से 300 को (जीत के लिहाज से) टारगेट कर रही है। उन्‍होंने कुछ माह पहले दावा किया था कि राज्‍य की जनता अब बदलाव के मूड में है और बीजेपी को विधानसभा चुनाव में हार का सामना करना पड़ेगा। वहीं, उत्तराखंड में साढ़े चार साल में सीएम के तीन चेहरे देने पर भाजपा की भी किरकिरी हो चुकी है। यहां भी कांग्रेस और आम आदमी पार्टी ने चुनाव की तैयारी को लेकर पूरा जोर मारा हुआ है। कांग्रेस परिवर्तन यात्रा के जरिये लोगों से संपर्क कर रही है। वहीं, आम आदमी पार्टी क्षेत्रीय मुद्दे उठाने के साथ ही पूर्व सैनिकों को अपनी ओर लुभाने का प्रयास कर रही है। सैनिक बाहुल्य उत्तराखंड में पूर्व सैनिकों का वोट अहम है।

Ad
Ad