उत्तराखण्डक्राइम

भाजपा के जिलाध्यक्ष ने दर्ज कराई घर में हुए धमाके की एफआईआर, पुलिस जांच में जुटी, इस धारा में दर्ज हुआ मुकदमा

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। भाजपा के जिलाध्यक्ष प्रदीप बिष्ट के घर कल रात हुए रहस्यमयी धमाके के मामले में पुलसि ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। यह मुकदमा प्रदीप बिष्ट की तहरीर के आधार पर दर्ज किया गया है। प्रदीप बिष्ट ने पुलिस को सौंपी तहरीर में कहा है कि 14 सितंबर की रात लगभग 12 बजे उनके वार्ड नंबर 17 के हीरानगर मोहल्ले में स्थित आवास पर अचानक तेज धमाका हुआ। जिसकी वजह से उनके घर के खिड़की दरवाजे और अन्य सामान टूट कर बिखर गया। बिष्ट ने तहरीर सुबह साढ़े 11 बजे के आसपास सौंपी। पुलिस ने उनकी तहरीर पर भारतीय दंड संहिता की धारा 436 के तहत अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। मालूम हो कि कल रात प्रदीप बिष्ट के हीरानगर स्थित आवास पर तेज धमाका हुआ था। धमाका इतना जबरदस्त था कि उनके घर के अंदर और खिड़की दरवाजों पर लगे शीशे टूट कर बिखर गए। जिलाधिकारी से लेकर पुलिस के तमाम आलाधिकारी सूचना मिलते ही रात को मौके पर पहुंच गए थे। फारेंसिक एक्सपर्ट ने मौके से विष्फोट के सबूत जुटाए। हालांकि धमाका किस चीज से हुआ यह प्रथम दृष्टया किसी को समझ नहीं आ रहा है। जांच पड़ताल और फारेंसिंक रिपोर्ट के बाद ही पुलिस किसी नतीजे तक पहुंचेगी। पुलिस ने आईपीसी की 436 धारा के तहत मामले को दर्ज किया है। हालांकि यह मामला अज्ञात के खिलाफ है।

जानिए क्या है आईपीसी की धारा 436
यह धारा किसी के गॄह आदि को नष्ट करने के आशय से अग्नि या विस्फोटक पदार्थ द्वारा कुचेष्टा करने के मामलों में लगाई जाती है। इस धारा में आजीवन कारावास या दस वर्ष के कारावास और आर्थिक दंड का प्रावधान है। यह एक गैर-जमानती, संज्ञेय अपराध है और सत्र न्यायालय द्वारा विचारणीय है। यह अपराध समझौता करने योग्य नहीं है।

बीजेपी जिला अध्यक्ष प्रदीप बिष्ट के घर देर रात हुए धमाके के मामले में डीआईजी कुमाऊं नीलेश आनंद भरणे ने प्रेस नोट जारी कर कहा है कि तमाम जांच एजेंसियों को जांच के लिए बुलाया गया है जिसमें उत्तराखंड पुलिस की कुमाऊं रेंज की फॉरेंसिक यूनिट, बम डिस्पोजल स्क्वाड नैनीताल और उधम सिंह नगर , फायर यूनिट नैनीताल, डॉग स्क्वाड नैनीताल तथा उधमसिंहनगर इन की मदद ली गईं है साथ ही इंडियन ऑयल के फायर इंजीनियर ,सेफ्टी ऑफिसर, इनकी भी मदद ली गई है। कुछ इलेक्ट्रॉनिक्स और फायर इक्विपमेंट से संबंधित मैकेनिकल एक्सपर्ट्स की भी मदद ली गई है ।एन आई के ब्लास्ट एक्सपर्ट्स से लाइव स्ट्रीमिंग कर घटना का ब्यौरा शेयर किया गया है तथा दिल्ली पुलिस और तेलंगाना पुलिस से भी पूर्व में इस तरीके की घटनाओं के बारे में जो इंसीडेंसेस हुए हैं उसके बारे में विचार विमर्श किया गया। पंतनगर यूनिवर्सिटी से फिजिक्स के एचओडी श्री श्रीवास्तव इनसे भी मौके पर बुलाकर समीक्षा की गई।

निम्नलिखित बातें प्रकाश में आ रही है
1)अब तक की जांच में किसी प्रकार के आईडी ब्लास्ट के कंटेंट्स दिखाई नहीं दे रहे जैसे कि फ्यूज डेटोनेटर बैटरी क्रेटर इत्यादि
२)ब्लास्ट का केंद्र बिंदु किचन रहा है
३)प्राथमिक दृष्टया गैस के रिसाव से ही प्रेशर से ब्लास्ट होने की संभावना अब तक लग रही है
४)फिर भी इसमें हल्द्वानी थाने में एफ आई आर नंबर 494/2021 धारा 436 आईपीसी में अज्ञात के खिलाफ, अज्ञात कारणों से मुकदमा पंजीकृत किया गया है और सभी पहलुओं पर जांच की जा रही है और सभी एजेंसियों से जांच रिपोर्ट मंगाई जा रही है

Ad