जनपद चम्पावतटनकपुर

भाजपा जिलाध्यक्ष पाठक ने कैबिनेट मंत्री चुफाल के समक्ष उठाया डांडामल्ला रोड का मामला

Ad
ख़बर शेयर करें -

टनकपुर। कैबिनेट मंत्री विशन सिंह चुफाल का टनकपुर पहुंचने पर भाजपा जिलाध्यक्ष दीप चंद्र पाठक व अन्य कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया। कैबिनेट मंत्री ने पर्यटक आवास गृह में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की। इस दौरान जिलाध्यक्ष पाठक ने कैबिनेट मंत्री चुफाल के समक्ष टकनागूठ डांडामल्ला रोड तथा ब्यानधुरा मंदिर पेयजल की समस्या का मामला उठाया और यथासंभव हल करने का आग्रह किया। जिलाध्यक्ष किसान मोर्चा बच्चन सिंह ने मंत्री चुफाल को मंच से बकोड़ा रोड निर्माण में लगी रोक हटाने के संबंध में ज्ञापन दिया। मंत्री के समक्ष जिलाध्यक्ष पाठक ने टनकपुर की पेयजल लाइन के पुनर्निर्माण की भी मांग उठाई। ​कैबिनेट मंत्री चुफाल ने मौके से ही अधिकारियों को फोन कर सभी कार्यों में शीघ्र कार्यवाही करने निर्देश दिए। इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष धूरा गुमान सिंह, मंडल उपाध्यक्ष टनकपुर मनोज तिवारी, महामंत्री मोहन सिंह, महामंत्री पवन मेहरा, युवा मोर्चा अध्यक्ष कपिल उप्रेती, मोहित गड़कोटी, रविन्द्र रावत आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Ad
Ad