उत्तराखण्डराजनीति

भाजपा ने दिया कांग्रेस को झटका, चुनाव से पहले यह नेता हुए शामिल

ख़बर शेयर करें -

देहरादून। कुछ ही महीनों बाद होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर उत्तराखंड में राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। भाजपा छोड़ कांग्रेस में शामिल हुए राजेश्वर पैन्यूली फिर भाजपा में लौट गए हैं। वहीं, कांग्रेस नेता हेम आर्य ने भी भाजपा ज्वाइन कर ली है। हेम आर्य यशपाल आर्य और संजीव की कांग्रेस में वापस से नाराज बताए जा रहे थे। हेम आर्य की नैनीताल विधानसभा पर अच्छी पकड़ मानी जाती है। वहीं, टिहरी की प्रताप नगर सीट पर पैन्यूली की अच्छी पकड़ और समझ है। भाजपा मुख्यालय में आज उन्होंने पार्टी की सदस्ता ले ली है। पैन्यूली तीन बार प्रतापनगर विधानसभा से विधायक का चुनाव लड़ चुके हैं। पैन्यूली और नैनीताल के दिग्गज नेता हेम आर्य को सांसद नरेश बंसल, बीजेपी नेता ज्योति प्रसाद गैरोला ने सदस्यता दिलाई।

Ad

नवीन सिंह देउपा

नवीन सिंह देउपा सम्पादक चम्पावत खबर प्रधान कार्यालय :- देउपा स्टेट, चम्पावत, उत्तराखंड