भाजपा नेता सतीश पांडेय ने सरस्वती शिशु विद्या मंदिर रौशाल को कंप्यूटर सौंपा, पांच जरूरतमंद बच्चे भी लिए गोद
लोहाघाट। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ता व गीतांजलि सेवा संस्थान के अध्य्क्ष सतीश पाण्डेय ने सरस्वती शिशु विद्या मंदिर रौशाल को एक कंप्यूटर सौंपा। इस दौरान उन्होंने विद्यालय के पांच जरूरतमंद बच्चों को गोद लिया और उनकी साल भर की फीस व स्कूल ड्रेस में आने वाले खर्च से संबंधित धनराशि चेक के माध्यम से प्रधानाचार्य को सौंपी। गुरुवार को सरस्वती शिशु मंदिर रौशाल पहुंचे सतीश पांडेय ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि आज के बच्चे आने वाला कल हैं। कहा कि गीतांजलि की टीम अपने समाज व देश के कल को संवारने के लिए दृढ़ संकल्पित है। सतीश पांडेय ने बच्चों को आधुनिक शिक्षा प्रदान करने के लिए विद्यालय को एक कंप्यूटर प्रदान किया। साथ ही पांच जरूरतमंद बच्चों को गोद लिया और उनकी पढ़ाई ड्रेस व अन्य खर्चों की धनराशि का चेक प्रधानाचार्य को सौंपा। इसके साथ ही गीतांजलि सेवा संस्थान ने गांव से आई समस्त माताओं व बहनों को गीतांजलि स्कार्फ़ पहनाया। स्कूल की कार्यसमिति के सदस्यों, प्रधनाचार्य व आचार्यों को सतीश पांडेय ने शॉल ओढ़कार सम्मानित किया। सभी अभिवावकों, स्कूल समिति व आचार्य बंधुओ ने सतीश पांडेय व गीतांजलि टीम का आभार जताया। कार्यक्रम में स्कूल के अध्य्क्ष प्रयाग कोठारी, व्यवस्थापक बसंत भट्ट, प्रधनाचार्य गिरीश चंद्र पांडेय, कोषाध्यक्ष नवीन सिंह, बसंत पगरिया आदि उपस्थित रहे।