उत्तर प्रदेश

भाजपा विधायक के भतीजे ने फांसी लगाकर की ख़ुदकुशी, परिजन सदमे में

ख़बर शेयर करें -
BJP MLA's nephew committed suicide by hanging, family in shock

उत्तर प्रदेश में ललितपुर के सदर कोतवाली क्षेत्र में शुक्रवार को बीजेपी के सदर विधायक रामरतन कुशवाहा के भतीजे ने अज्ञात कारणों के चलते फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। कुशवाहा के भतीजे मुकेश (39) का शव आरएमबी कॉलेज के पास खेत में खड़े पेड़ पर रस्सी के सहारे फंदे पर लटका मिला। वहां से निकल रहे लोगों ने इसकी सूचना सदर विधायक और उनके परिजनों व पुलिस को दी।

दरअसल, सदर कोतवाली थाना क्षेत्र के झांसी ललितपुर नेशनल हाईवे से कुछ दूर स्थित रघुबीर सिंह राजकीय महाविद्यालय के पास खेतों में अस्थाई घर बनाकर कई परिवार रहते हैं। यहीं पर सदर विधायक के भाई वृंदावन भी अपने बेटे मुकेश व परिवार सहित रहकर सब्जियों की खेती बाड़ी करते हैं। बताया जा रहा है कि बीती रात परिवार के सभी लोग ने खाना खाने के बाद सोने चले गए। सुबह नींद से खुलने पर परिजनों ने मुकेश को आवाज लगाई, लेकिन कोई जवाब नहीं आया। जिसके बाद परिजनों ने खोजबीन शुरू कर दी। इसी दौरान खेत पर एक पेड़ से उसका शव फांसी के फंदे पर लटकता मिला। परिजनों ने आनन-फानन में मुकेश को जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने मुकेश को मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। फिलहाल पुलिस के मुताबिक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या की है।

Ad