जनपद चम्पावतनवीनतमराजनीति

चम्पावत : जिला पंचायत भंडारबोरा सीट पर ​भाजपा ने दर्ज की जीत, कड़े मुकाबले में सीट निकाल ले गए शैलेश

ख़बर शेयर करें -

चम्पावत। चम्पावत जिले के विकास खंड चम्पावत की भंडार बोरा सीट पर कड़े मुकाबले में भाजपा प्रत्याशी ने शैलेश जोशी ने जीत दर्ज की है। कांटे के मुकाबले में ​हाईकोट के हस्तक्षेप के बाद निर्दलीय नामांकन करा पाए कमल रावत को शैलेश जोशी ने 25 वोटों से शिकस्त दी। जिला पंचायत चुनाव में यह सीट काफी विवादित रही। तमाम लोगों की नजरें पर इसी पर गढ़ी हुई थीं। कमल रावत को नामांकन रद्द होने के बाद हाईकोर्ट की डबल बेंच से चुनाव लड़ने की अनुमति मिली थी। अंतिम चरणों तक रोमांचक मुकाबले में कमल रावत 25 वोटों से हार गए। शैलेश जोशी को जहां 3283 वोट मिले, वहीं कमल रावत को 3257 मत मिले। तीसरे प्रत्याशी अशोक सिंह को केवल 48 मतों पर संतोष करना पड़ा।

Ad