उत्तराखण्डजनपद चम्पावतनवीनतमलोकसभा चुनाव 2024

उत्तराखंड की पांचों सीटों पर होगी भाजपा की जीत : बिशन सिंह चुफाल

ख़बर शेयर करें -

चम्पावत। भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और डीडीहाट से विधायक बिशन सिंह चुफाल ने कहा कि उत्तराखंड में भाजपा पांचों सीट जीतेगी। मंगलवार को चम्पावत में विधायक प्रतिनिधि प्रकाश तिवारी के होटल में आयोजित पत्रकार वार्ता में उन्होंने दावा किया कि चुनाव में कांग्रेस कहीं नहीं है। बड़ी संख्या में कांग्रेस और दूसरे दलों के नेता पीएम नरेंद्र मोदी की कार्यशैली से प्रभावित होकर भाजपा में शामिल हो रहे हैं। चुफाल ने कहा कि फौज में 2022 से शुरू अग्निवीर योजना उत्तराखंड सहित पूरे देश के लिए हितकारी है। पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना के अंतर्गत फ्री राशन वितरण का मतलब देश में गरीब कल्याण है न कि गरीबों की संख्या बढ़ना। पूर्व प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश मजबूत हुआ है और विश्व शक्ति बना है। पत्रकार वार्ता के दौरान विधायक चुफाल ने केंद्र सरकार के साथ साथ राज्य सरकार की ओर से जनहित में किए गए कार्यों की भी जानकारी दी।
इस मौके पर चम्पावत विधानसभा सीट के संयोजक एडवोकेट शंकर दत्त पांडे, लोहाघाट सीट के संयोजक पूर्व एमएलए पूरन सिंह फर्त्याल, भाजपा प्रदेश मंत्री हेमा जोशी, विधायक प्रतिनिधि प्रकाश तिवारी, वरिष्ठ नेता गोविंद सामंत, नगर अध्यक्ष सुनील पुनेठा, भाजयुमो जिलाध्यक्ष गौरव पांडेय, सह मीडिया प्रभारी सूरज प्रहरी, मोहन सिंह अधिकारी, कृष्णानंद जोशी, देवीदत्त जोशी, अंबादत्त फुलारा, हरीश मिश्रा, कैलाश पांडे आदि मौजूद थे। इससे पहले विधायक चुफाल ने भाजपा कार्यकर्ताओं संग चुनाव पर चर्चा की।