भाजयुमो ने चम्पावत व लोहाघाट में नकल विरोधी कानून के समर्थन में किया गोष्ठी का आयोजन
चम्पावत। आज भारतीय जनता युवा मोर्चा चम्पावत जिला इकाई के तत्वावधान में चम्पावत और लोहाघाट में नकल विरोधी कानून के समर्थन में गोष्ठी का आयोजन कर हस्ताक्षर अभियान चलाया गया। जिसमें युवाओं ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नकल विरोधी कानून का समर्थन करते हुए उसे युवाओं के हित में बताया।
राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय चम्पावत और लोहाघाट में जिलाध्यक्ष एडवोकेट गौरव पाण्डेय की अध्यक्षता में कार्यक्रम हुआ। चम्पावत महाविद्यालय में छात्र-छात्राओं को नकल विरोधी कानून को लेकर जागरूक किया गया। छात्र-छात्राओं के द्वारा भी इस कानून को सराहा और नकल में किसी भी रूप में संलिप्तता पाए जाने पर कड़ी सजा के प्रावधान के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का आभार व्यक्त किया। मॉ पूर्णागिरी बीएड कॉलेज में प्रधानाचार्य डॉ. गिरीश पचौली की अध्यक्षता में कार्यक्रम हुआ। बीएड प्रशिक्षुओं ने उम्मीद जताई कि भविष्य में होने वाली परीक्षाओं में नकल की संलिप्तता नहीं होगी और यदि कोई आरोपी पकड़ा जाता है तो उसे सख्त से सख्त सजा दी जाएगी।
राजकीय महाविद्यालय लोहाघाट में भाजयुमो जिलाध्यक्ष गौरव पांडेय ने छात्र-छात्राओं को नकल विरोधी कानून की जानकारी देते हुए उन्हें जागरूक किया और विद्यार्थियों ने इस कानून को मील का पत्थर बताते हुए मुख्यमंत्री धामी की खूब तारीफ की। कहा कि भविष्य में होने वाली परीक्षाओं में जहां पारदर्शिता होगी वहीं, नकल गिरोह में शामिल लोग अब सख्त कानून से भय खाएंगे। कार्यक्रम में मंडल अध्यक्ष चम्पावत ललित देउपा, मंडल अध्यक्ष लोहाघाट विनोद बगौली, गौरव महराना, कमल पांडेय, छात्र संघ उपाध्यक्षा लोहाघाट अंजलि देव, सांस्कृतिक सचिव सतीश आदि मौजूद रहे।