बीएलओ संगठन ने भारत निर्वाचन आयोग को भेजा ज्ञापन


टनकपुर। बीएलओ संगठन ने भारत निर्वाचन आयोग (ईसीआई) को संबोधित ज्ञापन प्रभारी तहसीलदार पिंकी आर्या को सौंपा। इसमें उनकी सुविधाएं बढ़ाने की मांग की गई। बताया कि आयोग को कई बार पत्राचार करने के बाद भी उनकी मांगों को पूरा नहीं किया गया है। ज्ञापन में बीएलओ संगठन ने सदस्यों को मोबाइल फोन पर ऑनलाइन कार्य करने के लिए डाटा रिचार्ज का भुगतान, गांव में आवागमन के लिए एक हजार रुपये प्रतिमाह देने, मतदान दिवस के लिए एक हजार रुपये मानदेय तय करने, बीएलओ को स्तरीय आईकार्ड देने, मौसम के अनुरूप सुविधाएं जैसे छाता, पानी की बोतल, बैग, शीतकाल में जैकेट, टोपी आदि देने की मांग की है। ज्ञापन में बीएलओ संगठन की ब्लॉक अध्यक्ष गीता चंद, ब्लॉक प्रभारी सरोज मोनी, उपाध्यक्ष गोविंदी मेहता, संगठन मंत्री गोविंदी पंत, कोषाध्यक्ष नीरू बिष्ट, सचिव देवकी सामंत, मीडिया प्रभारी दिया शर्मा समेत टनकपुर, बनबसा, बमनजौल के बीएलओ के हस्ताक्षर हैं।

