टनकपुर

बीएलओ कर्मियों ने उठाई मानदेय बढ़ाए जाने की मांग

ख़बर शेयर करें -

टनकपुर। तहसील क्षेत्र की बीएलओ कर्मियों ने मानदेय बढ़ाने की मांग उठाई है। कर्मचारियों ने नायब तहसीलदार पिंकी आर्य के माध्यम से डीएम को ज्ञापन भेजा। जिसमें बीएलओ कर्मियों ने कहा है कि उनके द्वारा निर्वाचन का कार्य ईमानदारी व कर्मठता के साथ किया जाता है। वोटर आईडी से लेकर चुनाव सम्पन्न कराने तक उनकी अहम भूमिका रहती है, परन्तु सरकार द्वारा बीएलओ कार्मिकों को अपमानजनक मानदेय देकर उनकी घोर उपेक्षा की जा रही है। जबकि दिन प्रतिदिन कार्य का बोझ बढ़ता ही जा रहा है। बिना संसाधनों के डिजीटल वर्क लिया जा रहा है। कार्यों की रिपोटिंग के लिए मोबाइल रिचार्ज भी अपने स्वयं के पैसे से करते हैं। फिर भी सरकार द्वारा उनके कार्यों की अनदेखी की जा रही है। उनकी मेहनत, लग्न व इनके कार्य को देखते हुए प्रतिमाह 500/- रुपये मानदेय किसी भी आधार पर न्याय संगत नहीं है। ज्ञापन में मानदेय पांच हजार किए जाने मांग उठाई गई है। चेतावनी दी है कि यदि उनका मानदेय नहीं बढ़ाया गया तो उन्हें मजबूरन कार्य बहिष्कार का रास्ता अख्तियार करना होगा। इस दौरान दीपा गहतोड़ी, कमला देवी, जानकी जोशी, उजमा, निर्मला बोहरा आदि मौजूद रहीं।