चंपावतजनपद चम्पावतनवीनतमशिक्षा

चम्पावत में स्काउट एवं गाइड को मजबूत करने के लिए हुआ ब्लाक कार्यकारिणी का गठन

ख़बर शेयर करें -

चम्पावत। विद्यालय में अध्यनरत छात्र-छात्राओं को स्वावलंबन, सहयोग, देश प्रेम जैसे नैतिक मूल्य से मजबूत करने एवं स्वयं सहायता समूह के रूप में जिज्ञासा बढ़ाने के उद्देश्य से आज खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय चम्पावत में भारत स्काउट एवं गाइड की चम्पावत ब्लाक कार्यकारिणी का गठन किया गया। जिसकी अध्यक्षता खंड शिक्षा अधिकारी चम्पावत द्वारा की गई।

कार्यकारिणी के गठन के साथ-साथ चम्पावत ब्लॉक में स्काउटिंग को बढ़ाने के लिए संसाधनों को बढ़ाने, जगह-जगह कैंप लगवाने, शिक्षकों के प्रशिक्षण को बढ़ाने का निर्णय लिया गया। साथ ही छात्र और छात्राओं की प्रतिभागिता को बढ़ाने के उद्देश्य को सर्वोपरि रखा गया। संगोष्ठी का संचालन स्काउट एवं गाइड जिला सचिव दया कृष्ण जोशी द्वारा किया गया। संगोष्ठी में चम्पावत ब्लॉक के लिए कार्यकारिणी का गठन किया गया। राधेश्याम खर्कवाल राइका सिप्टी को अध्यक्ष, रेखा बोहरा राजकीय प्राथमिक विद्यालय मोनपोखरी सचिव, इंदुवर जोशी राइका तामली संयुक्त सचिव, प्रेमलता पंत राबाइका बनबसा सह सचिव, अनिल कुमार राइका दियारतोली ब्लॉक संगठन आयुक्त / समन्वयक, जगन्नाथ राइका धौन ब्लॉक काउंसलर, बीना जोशी को ब्लॉक काउंसलर गाइड चुना गया। चुनाव सर्वसम्मति से संपन्न हुए। कार्यकारिणी के सदस्य के रूप में शंकर दत्त जोशी राउमावि फूंगर, सामश्रर्वा आर्य राइका सिप्टी, अखिलेश यादव राइका दियारतोली आदि का चयन किया गया। ब्लॉक स्काउट और गाइड संरक्षक डॉ. बीसी जोशी को चुना गया। कहा गया कि चम्पावत ब्लॉक में बहुत जल्द स्काउट और गाइड गतिविधियों को मजबूती के साथ बढ़ाया जाएगा।