टनकपुर

टनकपुर में भारत विकास परिषद की ओर से लगाया गया रक्तदान शिविर, दिव्यांगों को प्रदान की व्हीलचेयर

ख़बर शेयर करें -

टनकपुर। भारत विकास परिषद की टनकपुर शाखा ने शनिवार को नगर के एक होटल में रक्तदान शिविर का आयोजन किया। इस दौरान दो दिव्यांगों को व्हीलचेयर भी प्रदान की गई। शिविर का शुभारंभ एसडीएम हिमांशु कफल्टिया ने दीप प्रज्ज्वलित किया। शिविर में 45 लोगों ने रक्तदान किया।


शिविर के दौरान एसडीएम हिमांशु कफल्टिया, परिषद के प्रांतीय अध्यक्ष आरके गुप्ता व सीओ अविनाश वर्मा ने दो दिव्यांगों को व्हीलचेयर एवं ट्राई साइकिल प्रदान की। शिविर में आए अतिथियों का पूर्व पालिका अध्यक्ष हर्षवर्धन सिंह रावत ने स्वागत किया। परिषद के नगर अध्यक्ष राजीव आर्य ने सभी का आभार जताते हुए कहा कि भविष्य में भी इस तरह के जनहित में कार्य किए जाएंगे। डॉ. सुभाष यादव एवं लैब टेक्नीशियन नीलम ज्याला ने टीम के साथ न्यू लाइफ लाइन चैरिटेबल ब्लड बैंक खटीमा के लिए रक्त संग्रह किया। शिविर के सफल आयोजन में परिषद के उपाध्यक्ष दिनेश पाटनी, सचिव कौशल तिवारी, संयुक्त सचिव कैलाश गहतोड़ी, कोषाध्यक्ष अजय देउपा, क्षितिज वर्मा, रोहिताश अग्रवाल, भुवन चंद्र जोशी, रवि कुमार, संजय अग्रवाल, शिंपी गांधी, कैलाश कलखुड़िया के साथ खटीमा से प्रांतीय संयोजक मुकेश गुप्ता, खटीमा शाखा के अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा, अजय गुरुरानी, अनिल चौधरी पिंकी, डॉ. आफताब अंसारी, दिलदार अली, ऋषिदेव आर्य आदि ने योगदान दिया।

Ad