पूर्णागिरि धाम के लापता पुजारी का शारदा नदी से बरामद हुआ शव, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका
टनकपुर। मां पूर्णागिरि धाम के लापता पुजारी का शारदा नदी में शव बरामद हुआ है। पहचान के बाद पुलिस ने पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया है। मौत की वजह पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट होगी। इधर परिजनों ने हत्या का संदेह जताते हुए पुलिस से गहन जांच की मांग की है। वहीं बुधवार को चम्पावत के डिक्टेश्वर घाट पर पुजारी का अंतिम संस्कार कर दिया गया। मां पूर्णागिरि धाम के पुजारी सेलागाड़ गांव निवासी पंडित जयदेव तिवारी (46) 29 दिसंबर से लापता थे। उनके भाई रमेश चंद्र तिवारी की ओर से गुमशुदगी दर्ज करने के बाद पुलिस और परिजन लगातार खोजबीन में जुटे थे। इस बीच गत मंगलवार शाम टनकपुर बैराज के गेट संख्या छह में एक व्यक्ति का शव नदी में मिला। जिसे पुलिस ने कब्जे में लेकर पहचान के लिए मोर्चरी में रखा था। सूचना पर लापता पुजारी के परिजन बुधवार सुबह शव देखने मोर्चरी पहुंचे तो उन्होंने शव पुजारी जयदेव तिवारी का होने की पुष्टि की। कोतवाल चंद्रमोहन सिंह ने बताया कि जरूरी कार्रवाई और पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। फिलहाल मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है। इधर शव के निर्वस्त्र होने से परिजनों ने हत्या का अंदेशा जताया है, लेकिन अभी तहरीर नहीं सौंपी है। इस दौरान मां पूर्णागिरि धाम मंदिर समिति के अध्यक्ष किशन तिवारी, उपाध्यक्ष नीरज पांडेय, सचिव सुरेश तिवारी, पूर्व अध्यक्ष भुवन चंद्र पांडेय, पूर्व सचिव गिरीश तिवारी, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि मनोज पांडेय, मोहन पांडेय आदि मौजूद थे। पुलिस ने विसरा संरक्षित रख लिया है।
