क्राइमचंपावतजनपद चम्पावतनवीनतम

चम्पावत : तालाब में मिला अज्ञात व्यक्ति का शव, नहीं हो पाई शिनाख्त

Ad
ख़बर शेयर करें -

चम्पावत। जनपद विकास खंड बाराकोट क्षेत्र के एक तालाब में एक व्यक्ति का शव उतराता हुआ मिला। मृतक कहां का रहने वाला था और कहां से आया था, इसका अब तक पता नहीं चल सका है। पुलिस मरने वाली की शिनाख्त कराने के प्रयासों में जुटी है। अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैली हुई है।

बुधवार को ग्रामीणों ने बाराकोट ब्लॉक के बंगा फर्तोला ग्रामसभा में वर्षा का पानी संग्रहण करने बनाए गए पानी के तालाब में एक व्यक्ति का संदिग्ध परिस्थितियों में शव तैरता मिला। स्थानीय ग्रामीण जब पैदल मार्ग से बाराकोट की ओर जा रहे थे तो शव को तालाब के ऊपर तैरता हुआ देख कर उनमें हड़कंप मच गया। ग्रामीणों के द्वारा पास ही पोल्ट्री फार्म चलाने वाले सोनू वर्मा को इसकी सूचना दी गई। सोनू वर्मा ने पुलिस व प्रशासन को तालाब में अज्ञात व्यक्ति के शव देखे जाने की सूचना दी। सूचना पर लोहाघाट एसडीएम लोहाघाट नीतू डांगर, तहसीलदार भीम सिंह कुटियाल व बाराकोट पुलिस चौकी प्रभारी एसआई हरीश प्रसाद पुलिस टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे तथा घटना की जानकारी ली। एसडीएम लोहाघाट नीतू डांगर ने बताया है कि एक शव पानी के तालाब में तैरता हुआ मिला है, सूचना पर मौके पर जाकर जांच पड़ताल की गई तथा पुलिस मामले पर कार्रवाई कर रही है।
चौकी प्रभारी हरीश प्रसाद ने बताया है कि अज्ञात शव को कब्जे में लेकर अन्य कानूनी कार्रवाई करते हुए शव के शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं। साथ ही शव का पंचायत नामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। वहीं अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। ग्रामीणों के अनुसार मृत व्यक्ति इस क्षेत्र का नहीं है।

Ad