देशनवीनतम

बॉलीवुड अभिनेत्री मंदिरा बेदी के पति का निधन हुआ

Ad
ख़बर शेयर करें -

नई दिल्ली। बॉलीवुड अभिनेत्री मंदिरा बेदी के पति राज कौशल का आज सुबह 4.30 बजे दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया है। राज कौशल के निधन पर बॉलीवुड की तमाम हस्तियों ने शोक ब्यक्त किया है। मालूम हो कि भिनेता के तौर पर अपने करियर की शुरुआत करने वाले राज कौशल पेशे से प्रोड्यूसर और स्टंट डायरेक्टर थे। राज कौशल ने अपने करियर में तीन फिल्मों, ‘प्यार में कभी कभी’, ‘शादी का लड्डू’ और ‘एंथनी कौन है’ का निर्देशन किया है। मंदिरा बेदी और राज कौशल की पहली मुलाकात 1996 में मुकुल आनंद के घर पर ही हुई थी, जहां मंदिरा ऑडिशन देने पहुंची थीं और राज कौशल, मुकुल आनंद के असिस्टेंट के रूप में काम कर रहे थे। यहीं से दोनों के प्यार की शुरुआत हुई। जिसके कुछ समय बाद 14 फरवरी 1999 को राज कौशल से मंदिरा की शादी हुई।

Ad
Ad