क्राइमजनपद चम्पावत

चिकित्सक व पुलिस से अभद्रता करने के दोनों आरोपी हुए गिरफ्तार, जेल भेजे गए

ख़बर शेयर करें -

लोहाघाट उप जिला चिकित्सालय में चिकित्सा कर्मियों और पुलिस से अभद्रता करने के मामले में नामजद दोनों आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ गए हैं। पुलिस ने आरोपियों को न्यायालय में पेश किया। जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है।
उप जिला चिकित्सालय में बुधवार की रात गलत मेडिकल रिपोर्ट बनाकर न देने पर दो युवकों ने महिला डॉक्टर समेत स्टाफ से अभद्रता की थी। इस घटना से गुस्साए अस्पताल के डॉक्टरों और अन्य स्टॉफ ने बृहस्पतिवार को ओपीडी बंद धरना प्रदर्शन किया था तथा 24 घंटे में आरोपी न पकड़े जाने पर आंदोलन छेड़ने की चेतावनी दी थी। दोनों आरोपियों पर गश्त कर रहे पुलिस कर्मियों से भी अभद्रता करने का आरोप है। पुलिस ने अभद्रता के मामले में रिपोर्ट दर्ज कर धरपकड़ के प्रयास तेज कर दिए थे।
फरार चल रहे दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने बृहस्पतिवार को कई स्थानों पर दबिश दीं मगर वे हाथ नहीं आए। पुलिस ने बताया कि आरोपी हिस्ट्रीशीटर मनीष ढेक और अनिल देव को गुरुवार की देर रात नेपाल सीमा के बनबसा बार्डर से गिरफ्तार कर लिया गया है। दोनों आरोपी नेपाल भागने की फिराक में थे। पुलिस ने बताया कि दोनों आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 353, 504, 506 और 332 के तहत मुकदमा पंजीकृत किया है। पुलिस ने बताया कि आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया। जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है।