स्वाला डेंजर जोन में मशीन के ऊपर गिरा बोल्डर ऑपरेटर घायल
चम्पावत। गुरुवार रात से लगातार हो रही मूसलाधार बारिश की वजह से चम्पावत टनकपुर एनएच डेंजर जोन स्वाला के पास मलवा आने से बाधित है। इस स्थान पर स्लोप स्लोप ट्रीटमेंट के कार्य में लगे एक बड़ी मशीन के ऊपर बोल्डर गिर गया, जिससे मशीन का ऑपरेटर घायल हो गया है। ऑपरेटर का नाम अनिल बताया जा रहा है। जिसके हाथ में चोट लगी है। मौके पर मौजूद हिल पेट्रोल यूनिट के सिपाही यातायात को नियंत्रित कर रहे हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार आज शुक्रवार को एनएच में टिप्पन टॉप के पास 4:32 में भारी मलबा आ गया था, जबकि स्वाला डेंजर जोन में 6:00 बजे करीब भारी मलबा आने से यातायात पूर्ण रूप से बाधित है।


