चंपावतटनकपुरनवीनतम

टनकपुर : बाटनागाड़ में आया मलवा, पूर्णागिरि यात्रा पर ब्रेक

ख़बर शेयर करें -

टनकपुर/चम्पावत। कल देर शाम से हो रही बारिश के चलते टनकपुर पूर्णागिरि मार्ग में बाटनगाड़ में मलवा आने के चलते पूर्णागिरि रोड पर आवाजाही ठप है। मंगलवार 9 सितंबर की सुबह से ही बाटनागाड़ में यातायात बंद है। इसके चलते मां पूर्णागिरी देवी दर्शन जाने और लौट कर आने वाले यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

टनकपुर ककरालीगेट-ठुलीगाड़ सड़क बाटनागाड़ में मलबा आने से बंद है। इस कारण पूर्णगिरि देवी दर्शन की आवाजाही प्रभावित हुई है। साथ ही इस सड़क के बंद होने से नेपाल सीमा से लगे चूका सहित आसपास के गांवों का आवागमन भी कट गया है। लोक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता लक्ष्मण सिंह सामंत के मुताबिक सड़क को खोलने के लिए एक जेसीबी और दो पोकलेन लगाई गई हैं। सड़क को जल्द खोल दिया जाएगा।