उत्तराखण्डजनपद चम्पावतटनकपुर

टनकपुर में ग्रीफ ने हर्षोल्लास के साथ बनाया 61वां स्थापना दिवस

ख़बर शेयर करें -

तवाघाट से शुरू हुई साइकिल यात्रा का स्थापना दिवस पर टनकपुर में हुआ समापन

टनकपुर। आजादी अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत ग्रीफ ने राष्ट्रव्यापी अभियान चलाया। इसके तहत कोरोना के प्रति जागरूकता लाने व सड़क सुरक्षा के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए दो मई को तवाघाट से साइकिल रैली का शुभारंभ किया गया, जिसका समापन शुक्रवार को ग्रीफ के स्थापना दिवस पर ग्रीफ कैंप टनकपुर में हुआ। साइकिल रैली का शुभारंभ तवाघाट में किया गया। साइकिल रैली धारचूला, मुन्स्यारी, पिथौरागढ़, लोहाघाट, चम्पावत बस्टिया होते हुए शुक्रवार की सुबह हीरक परियोजना मुख्यालय टनकपुर में पहुंची। टनकपुर में मुख्य इंजीनियर माधव प्रसाद व सीनियर इंजीनियर डॉ. के सिंह ने साइकिल यात्रा के सभी प्रतिभागियों का 61‌वें ग्रीफ स्थापना दिवस पर टनकपुर में अपने विभाग के समस्त अधिकारियों के साथ बीआरओ के मुख्य द्वार पर भव्य स्वागत किया। इसके बाद बीआरओ के शहीद हुए सभी जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए दो मिनट का मौन रखा गया। इसके बाद आयोजित कार्यक्रम में सभी जवानों को कोविड की गाइडलाइन का पालन करने को कहा गया। साइकिल यात्रा में शामिल बीआरओ के सहायक अधिशासी अभियंता निपुण वर्मा, सुरजीत सिंह, दीप कुमार, हैप्पी, सुरेंद्र ने बताया कि साइकिल यात्रा 406 किमी की रही। यात्रा को पूरा करने में छह दिन का समय लगा।

नवीन सिंह देउपा

नवीन सिंह देउपा सम्पादक चम्पावत खबर प्रधान कार्यालय :- देउपा स्टेट, चम्पावत, उत्तराखंड