बीआरओ ने बलवाकोट से तवाघाट रोड का निर्माण कार्य किया शुरू
पिथौरागढ़। धारचूला तहसील के बलवाकोट से तवाघाट बहुप्रतीक्षित रोड का कार्य चौड़ीकरण, कटिंग व अन्य समस्त कार्य का शुभारंभ हो गया है। रोड कटिंग कार्य का उद्घाटन सोमवार को बीआरओ के कर्नल एनके शर्मा ने किया। बताया गया है कि ये सड़क तवाघाट लिपूलेख सड़क से जुड़ेगी। इस सड़क के बनने से यातायात ओर सुगम हो जाएगा। सड़क का कार्य हिलवेज कम्पनी कर रही है। हिलवेज के प्रोजेक्ट मैनेजर ने बताया की सड़क 35 किलोमीटर लम्बी है और 15 मीटर चौड़ी है। सड़क दो वर्षों में बन कर तैयार हो जाएगी। गौरतलब है कि केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी 2023 तक कैलाश मानसरोवर तक सड़क की बात कर रहे हैं। कैलाश मानसरोवर को जोड़ने वाली सड़क पर कार्य चल रहा है। यह सड़क 2017 से बन रही है। 2020 में सड़क का रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने वर्चुअल उद्घाटन किया था। फिलहाल सड़क पर आज तक डामरीकरण कार्य नहीं हो पाया है।