जनपद चम्पावतनवीनतमहादसा

टनकपुर-चम्पावत एनएच पर बस व डंपर में हुई भिड़ंत, बाल बाल यात्री

ख़बर शेयर करें -

चम्पावत। टनकपुर-चम्पावत राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक आज शनिवार को एक बड़ा हादसा होने से टल गया। स्वाला के समीप एक रोडवेज बस व डंपर में भिड़ंत हो गई। गनीमत रही ​कि टक्कर जोरदार नहीं थी। इस वजह से रोडवेज बस के यात्री व डंपर में सवार लोग बालबाल बच गए।

Ad

जानकारी के अनुसार लोहाघाट डिपो की बस संख्या UK07TA/ 2948 लोहाघाट से बरेली जा रही थी, तभी स्वाला से चम्पावत की ओर आ रहा डंपर UK03CA/ 1567 की बस्टियागुंठ के समीप भिड़ंत हो गई। गनीमत रही ​कि टक्कर जोरदार नहीं थी। फिर भी रोडवेज बस को नुकसान पहुंचा है। गनीमत रही ​कि हादसे में जनहानि नहीं हुई। हादसे के चलते बस में सवार यात्रियों में दहशत फैल गई। दुर्घटना के चलते एनएच पर कुछ देर जाम की स्थिति भी रही। बताया गया है कि बस के यात्रियों को अन्य बस से गंतव्यों को भेजा।

Ad Ad Ad