उधमसिंह नगरनवीनतमहादसा

ट्रैक्टर की चपेट में आकर दूल्हे के छोटे भाई मौत, हादसे में युवक का साथी भी घायल

Ad
ख़बर शेयर करें -

भाई की शादी के बाद बृहस्पतिवार रात लकड़ियों से भरी ट्रैक्टर-ट्राॅली की चपेट में आकर युवक की मौत हो गई। हादसे में उसका दोस्त घायल हो गया। युवक की मौत से शादी का माहौल मातम में बदल गया।

Ad

काशीपुर में भाई की शादी के बाद बृहस्पतिवार रात लकड़ियों से भरी ट्रैक्टर-ट्राॅली की चपेट में आकर कटैय्या निवासी नईम की मौत हो गई। हादसे में उसका दोस्त घायल हो गया। युवक की मौत से शादी का माहौल मातम में बदल गया।

आईटीआई थाना क्षेत्र के ग्राम कटैय्या निवासी शाहिद हुसैन के बेटे आसिफ की बृहस्पतिवार को शादी थी। दिन में बरात गांव कटैय्या से कुंडा थाना क्षेत्र के गांव सरवरखेड़ा गई थी। शाम को बरात विदाई कराकर सभी लोग घर लौटे। पूरे परिवार में खुशियों का माहौल था। रात लगभग आठ बजे शाहिद का छोटा बेटा नईम (22) अपने रिश्तेदार फैजान (18) निवासी जसपुर के साथ कुछ सामान लेने बाइक से महुआखेड़ा गंज जा रहा था।

गांव कटैय्या में ही धर्मकांटे के पास लकड़ियों से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली की चपेट में आकर नईम गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंचे परिजन गंभीर रूप से घायल नईम को लेकर सरकारी अस्पताल पहुंचें, हालत गंभीर होने पर डॉक्टर ने उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया। परिजन उसको देहरादून के जौलीग्रांट अस्पताल लेकर जा रहे थे। हरिद्वार के पास उसने दम तोड़ दिया। परिजन शव को लेकर काशीपुर वापस लौट आए और पुलिस को घटनाक्रम की सूचना दी। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे परिजनों ने शुक्रवार को बताया कि नईम मजदूरी करता था। वह छह भाइयों में पांचवें नंबर का था। बताया फैजान घायल हो गया था, जिसका प्राथमिक इलाज कर छुट्टी दे दी। पैगा चौकी प्रभारी दीवान सिंह बिष्ट ने बताया कि आरोपी चालक को हिरासत में लेकर पुलिस ने ट्रैक्टर-ट्राॅली को कब्जे में ले लिया है। अभी घटना की तहरीर नहीं मिली है।

Ad Ad