उत्तराखण्डजनपद चम्पावत

व्यापारी नेता कुंवर ने कांग्रेस अध्यक्ष माहरा के सामने रखा चम्पावत से उप चुनाव लड़ने का प्रस्ताव

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। कांग्रेस नेता हुकुम सिंह कुंवर ने चम्पावत विधान सभासीट से मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के खिलाफ कांग्रेस उम्मीदवार बनाने की मांग की है। चम्पावत विधानसभा सीट से मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को उप चुनाव लड़ना है। इसके लिए विधायक कैलाश गहतोड़ी ने सीट भी खाली कर दी है। इस संबंध में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा के हल्द्वानी आने पर कांग्रेसियों ने राज्य आंदोलनकारी व देवभूमि उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष वरिष्ठ कांग्रेस नेता मूल रूप से चम्पावत निवासी हुकम सिंह कुंवर को चुनाव लड़ाने की मांग रखी। प्रस्ताव देने वालों में कांग्रेस नेता एनबी गुणवंत, केदार पलड़िया, हेमंत बगड़वाल, प्रकाश पांडे आदि लोग शामिल रहे। हुकुम सिंह कुंवर की शिक्षा चम्पावत में हुई थी। उनके क्षेत्र में हुए कई आंदोलनों में सक्रिय भागेदारी रही। मंच तामली, टनकपुर, चूका, सूखीढांग डांडा मिडार रोड आदि कई आंदोलनों में सक्रिय भूमिका रही है। मंच तामली, नीड़, रवा भनारसे लेकर फूंगर चौकी, चाराल, पट्टी, डांडा, चलथी, चूका, टनकपुर बनबसा चारों ओर हुकुम सिंह कुंवर का बराबर संपर्क है।

Ad

नवीन सिंह देउपा

नवीन सिंह देउपा सम्पादक चम्पावत खबर प्रधान कार्यालय :- देउपा स्टेट, चम्पावत, उत्तराखंड