देशराजनीति

उपचुनाव 2022 परिणाम # बिहार के बोचहां सीट पर आरजेडी की बड़ी जीत, शत्रुघ्न सिन्हा व बाबुल सुप्रियो ने बनाई शानदार बढ़त

ख़बर शेयर करें -
Bypoll Election Result 2022 Live: West Bengal, Bihar, Chhattisgarh, Maharashtra, shatrughan sinha, Babul supriyo, asansol by election result, bochaha, ballygunge, kolhapur,khairagarh

आज देश की एक लोकसभा और चार विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनावों के परिणाम आने वाले हैं। इसके लिए मतगणना जारी है। जिन चार विधानसभा सीटों पर काउंटिंग हो रही है वे हैं पश्चिम बंगाल में बालीगंज, छत्तीसगढ़ में खैरागढ़, बिहार में बोचहां और महाराष्ट्र का कोल्हापुर। वहीं एक लोकसभा सीट पश्चिम बंगाल का आसनसोल है। इन सीटों पर 12 अप्रैल को मतदान हुआ था।

आरजेडी के अमर पासवान ने जीती बोचहां विधानसभा सीट
आरजेडी के अमर पासवान ने बिहार में बोचहां विधानसभा सीट जीत ली है। उन्होंने निकटतम भाजपा प्रतिद्वंद्वी बेबी कुमारी को 36,653 मतों के अंतर से हरा दिया है। चुनाव आयोग अधिकारी ने इसकी जानकारी दी है।

शत्रुघ्न सिन्हा 1 लाख 38 हजार 273 वोटों से आगे
टीएमसी नेता शत्रुघ्न सिन्हा आसनसोल लोकसभा सीट से 1 लाख 38 हजार 273 वोटों से आगे चल रहे हैं। अग्निमित्रा पॉल काफी पीछे चल रही हैं। चुनाव आयोग के ताजा आंकड़े के अनुसार शत्रुघ्न सिन्हा को अब तक कुल 3,27,631 वोट मिले हैं वहीं भाजपा की अग्निमित्रा पॉल को अब तक कुल 1,89,358 वोट मिले हैं। वहीं पश्चिम बंगाल की बालीगंज विधानसभा सीट से बाबुल सुप्रियो ने करीब 20 हजार मतों के अंतर से जीत दर्ज कर ली है। उन्होंने भाजपा की उम्मीदवार केया घोष को हराया।

मैंने भाजपा के लिए दो गोल किए थे अब टीएमसी के लिए 10 गोल करूंगा: बाबुल
बंगाल के बालीगंज विधानसभा उपचुनाव में जीत के बाद टीएमसी नेता बाबुल सुप्रियो ने कहा कि मैं जिस पार्टी में रहता हूं, उस पार्टी के लिए जान भी देता हूं। मुझे यह साबित करने की ज़रुरत नहीं। पहले मैंने भाजपा के लिए 2 गोल किए, अब मैं TMC के लिए 10 गोल करूंगा। 20,000 ज़्यादा वोटों से मिली जीत को मैं ममता बनर्जी और TMC संगठन को समर्पित करता हूं।

टीएमसी कार्यकर्ताओं ने जश्न मनाया
पश्चिम बंगाल के आसनसोल में लोकसभा उपचुनाव की मतगणना जारी है। अभी तक के आए रुझानों के मुताबिक टीएमसी काफी आगे चल रही है। टीएमसी कार्यकर्ताओं ने पार्टी दफ्तर के सामने जश्न मनाया।

ममता बनर्जी ने जनता को किया धन्यवाद
आसनसोल लोकसभा और बालीगंज विधानसभा में जीत के काफी करीब पहुंचने के बाद टीएमसी की अध्यक्ष और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने जनता का शुक्रिया अदा किया। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि आसनसोल लोकसभा और बालीगंज विधानसभा में भारी बहुमत देने के लिए आपलोगों को धन्यवाद।

नवीन सिंह देउपा

नवीन सिंह देउपा सम्पादक चम्पावत खबर प्रधान कार्यालय :- देउपा स्टेट, चम्पावत, उत्तराखंड