उप चुनाव : चुनाव प्रचार के अंतिम दिन मुख्यमंत्री धामी ने झोंकी पूरी ताकत, टनकपुर क्षेत्र के गांवों में की जनसभाएं, गीता धामी ने बनबसा में किया प्रचार
टनकपुर। चम्पावत विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव प्रचार के अंतिम दिन रविवार को भाजपा प्रत्याशी मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पूरी ताकत झोंक दी। साथ ही उनकी पत्नी व भाजपा कार्यकर्ताओं ने भी पूरे जोश व उत्साह के साथ प्रचार किया। जहां सीएम ने टनकपुर क्षेत्र के गांवों में जनसभाएं कीं, वहीं उनकी पत्नी गीता धामी ने बनबसा में प्रचार किया। भाजपा कार्यकर्ताओं ने पूरे विधानसभा क्षेत्र में घर-घर जाकर जनसंपर्क किया। चुनाव प्रचार के दौरान सीएम धामी ने निवर्तमान विधायक कैलाश गहतोड़ी के साथ नगर के एक रेस्टारेंट में चाय व समोसे का भी लुत्फ उठाया। इस दौरान उन्होंने वहां मौजूद लोगों से 31 मई को अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने की अपील की।
सीएम धामी ने चुनाव प्रचार के अंतिम दिन गैंडाख्याली, छीनीगोठ, प्रजापति धर्मशाला में नुक्कड़ सभाएं कर मतदाताओं से अपने पक्ष में मतदान की अपील की। गैंडाख्याली की प्रधान निर्मला सामंत, थ्वालखेड़ा की प्रधान दीपा बोरा, उचौलीगोठ की प्रधान पूजा महर, मोहित कनवाल, गणेश सिंह महर, पूर्व चेयरमैन हर्षवर्धन सिंह रावत आदि थे। टनकपुर में सीएम धामी ने तीन ओर से नेपाल से घिरे थपलियालखेड़ा गांव में जनसंपर्क किया।
बनबसा में सीएम की पत्नी गीता धामी ने घर-घर पहुंच मुख्यमंत्री के लिए मतदान की अपील की। वहीं नगर पंचायत अध्यक्षा रेनू अग्रवाल, हेमा जोशी आदि थे। पूर्व बीडीसी सदस्य जसवंत सिंह बसेड़ा के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने गुदमी, देवीपुरा, मझगांव, पचपकरिया, बमनपुरी में जनसंपर्क किया। उनके साथ शंकर सिंह भंडारी, किशन सिंह भंडारी, दीपक सिंह, दीपक चंद, कुंदन बोरा आदि मौजूद रहे। भाजपा मंडल अध्यक्ष संदीप पाठक के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने चंदनी, आनंदपुर, फागपुर, मीना बाजार, केनाल कॉलोनी, एनएचपीसी में जनसंपर्क कर मुख्यमंत्री के लिए वोट जुटाए। उमेश भट्ट, सनी वर्मा, सूरज श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे। गौरव सेनानी कल्याण समिति सदस्यों ने अध्यक्ष कैप्टन भानी चंद के नेतृत्व में पूर्व सैनिकों और परिजनों से संपर्क कर सीएम धामी के लिए वोट मांगे। उनके साथ कैप्टन हरीश कापड़ी, जिला पंचायत सदस्य हवलदार पुष्कर कापड़ी, भूपाल भट्ट, कृष्णानंद बैज, सूबेदार शंकर दत्त कापड़ी, लक्ष्मण सिंह, हवलदार शेखर भट्ट आदि मौजूद रहे।