उत्तराखण्डजनपद चम्पावतनवीनतम

उप चुनाव # सीएम धामी ने बनबसा में रोड शो व सभाएं कर प्रचार को दी धार

ख़बर शेयर करें -
Image




बनबसा। उप चुनाव में भाजपा के प्रत्याशी सीएम पुष्कर सिंह धामी ने रविवार को दिल्ली से सीधे बनबसा पहुंच कर रोड शो किया और जनसभाएं कर जनता से सीधा संवाद कर प्रचार को धार दी।




इस दौरान बनबसा क्षेत्र की जनता व बीजेपी कार्यकर्ताओं ने भी सीएम धामी पर फूल बरसा कर भव्य स्वागत किया। मुख्यमंत्री ने बनबसा के गुदमी व कैनाल क्षेत्र में जहां जनसभाएं की वही बनबसा नगर में रोड शो के माध्यम से जनता का अभिवादन किया। साथ ही जनता से 31 मई को होने वाले मतदान में बढ़-चढ़कर भाग लेने का आह्वान किया।




मीडिया से वार्ता करते हुए सीएम धामी ने कहा की आज वह चम्पावत में एक बार फिर से जनता से आशीर्वाद मांगने आए हैं और उन्हें जनता का भरपूर आशीर्वाद मिल रहा है। जिस तरह से जनता जगह-जगह पर उनका स्वागत कर रही है उन्हें पूरा भरोसा है कि आने वाली 31 मई को जनता उन्हें वोट स्वरूप अपना भरपूर आशीर्वाद देगी। क्योंकि चम्पावत जनपद का बनबसा टनकपुर क्षेत्र उनके लिए नया नहीं है। बचपन से इस क्षेत्र में आते रहे हैं और यहां की जनता का प्यार पाते रहें है। सीएम ने बनबसा में पूर्व सैनिकों से भी भेंट की और उनकी सभा को संबोधित भी किया।




इस दौरान पूर्व विधायक कैलाश गहतोड़ी, कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य, साध्वी प्राची, पूर्व विधायक राजेश शुक्ला, विधायक प्रदीप बत्रा, विधायक दीवान सिंह बिष्ट समेत तमाम नेता मौजूद रहे। इससे पहले कार्यकर्ताओं ने सीएम का धनुषपुल के पास जोरदार स्वागत किया। सीएम ने गड़ीगोठ पहुंचकर भी जनसभा की। उन्होंने कहा कि चम्पावत की जनता ने उनके भविष्य पर मुहर लगानी है। कहा कि उपचुनाव जीतने के बाद एक ओर से चम्पावत में विकास की गंगा बहेगी।




सीएम इसके बाद मीना बाजार, ठाकुर चौराहा, पूर्णागिरि मंदिर क्रॉसिंग से पैदल जनसंपर्क करते हुए पाटनी तिराहे स्थित भाजपा कार्यालय पहुंचे। अंत में सीएम पूर्व सैनिकों के कार्यालय पहुंचे। यहां उनका पूर्व सैनिकों ने स्वागत किया। सीएम ने आगामी उपचुनाव में सभी बनबसा वासियों से भारी समर्थन की अपील की है। यहां चेयरमैन विपिन कुमार वर्मा, बनबसा चेयरमैन रेनू अग्रवाल, भाजपा जिला महामंत्री दीपक रजवार, पूर्व जिलाध्यक्ष हेमा जोाशी, सुभाष थपलियाल, शंकर लाल वर्मा, संजय अग्रवाल, कैप्टन भानी चंद, पुष्कर कापड़ी, मोनू ठाकुर, परमजीत सिंह गांधी, जसवंत बसेड़ा आदि मौजूद रहे।