उत्तराखण्डजनपद चम्पावतनवीनतम

उप चुनाव # सीएम पुष्कर सिंह धामी ने दिल्ली में रह रहे लोगों से मांगे वोट

ख़बर शेयर करें -




नई दिल्ली। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी व अन्य भाजपा नेताओं ने दिल्ली में रह रहे चम्पावत विधानसभा क्षेत्र के लोगों से उप चुनाव के लिए वोट मांगे। उन्होंने लोगों से अधिक से अधिक संख्या में जाकर वोट देने की अपील की।





भाजपा कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में सीएम धामी ने कहा कि जब मुझे मुख्यमंत्री का दायित्व मिला और फिर कार्यकर्ताओं की बदौलत इतिहास बना, क्योंकि उत्तराखंड में कभी भी एक पार्टी लगातार दो बार सरकार नहीं बना पाई है। जिस तरह से विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी के नेता चुनावी पर्यटन के लिए आए और चुनाव बाद चले गए, जनता सब पहचान चुकी थी। उन्होंने कहा कि 400 करोड़ रुपये से ज्यादा का काम बाबा केदरनाथ धाम में व 250 करोड़ रुपये का काम बद्रीनाथ धाम में चल रहा है। ऋषिकेश से बद्रीनाथ का सफर सिर्फ छह घंटों का हो चुका है। आने वाला दशक उत्तराखंड का दशक होगा। हमने 12 फरवरी 2022 को संकल्प लिया कि उत्तराखंड में एक समान कानून लाएंगे और हमने कर दिखाया। सबने इसके पीछे चुनाव को कारण बताया, लेकिन हम न्याय पर विश्वास करते हैं ना की तुष्टिकरण की राजनीति पर।





केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री अजय भट्ट ने कहा कि भाजपा के पास आज ईमानदार नेतृत्व है। पुष्कर सिंह धामी ऐसे नेता हैं, जिन्हें आम जनता के दर्द का एहसास है। आम जनता चाहे वह युवा हो या फिर कोई भी वर्ग, उनके बीच एक साफ छवि के व्यक्तित्व के तौर पर पुष्कर सिंह धामी ने अपनी जगह बनाई है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रयासों से आज वहां भी रेलवे और सड़क पहुंचाई गई है, जिसकी कल्पना तक नहीं की गई थी। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने पुष्कर सिंह धामी का स्वागत करते हुए कहा कि जब एक कार्यकर्ता मुख्यमंत्री बनता है तो हर एक कार्यकर्ता के अंदर मुस्कुराहट आती है।