जनपद चम्पावतटनकपुर

उप चुनाव # सीएम आज उचौलीगोठ व छीनीगोठ में करेंगे जनसंपर्क

ख़बर शेयर करें -

चम्पावत। चम्पावत में हो रहे उप चुनाव के लिए आज रविवार को प्रचार का अंतिम दिन है। आज सीएम धामी के प्रचार कार्यक्रम में आंशिक बदलाव हुआ है। आज सीएम पुष्कर सिंह धामी टनकपुर के उचौलीगोठ व छीनीगोठ क्षेत्र में जनसंपर्क कर लोगों से 31 मई को उनके पक्ष में अधिक से अधिक मतदान कर ऐतिहासिक जीत दिलाने की अपील करेंगे। इन क्षेत्रों में वे लोगों से मुलाकात करने के साथ ही सभाओं को भी संबोधित करेंगे।

Ad