चंपावतजनपद चम्पावतनवीनतम

चम्पावत में तकनीकी एवं पुस्तक मेले का काबीना​ मंत्री रेखा आर्य ने किया शुभारंभ

Ad
ख़बर शेयर करें -

चम्पावत। उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस रजत जयंती समारोह के उपलक्ष्य में चम्पावत में आयोजित तीन दिवसीय तकनीकी एवं पुस्तक मेले का शुभारम्भ महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास, खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले तथा खेल एवं युवा कल्याण मंत्री रेखा आर्य ने फीता काटकर किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि यह मेला राज्य के युवाओं और विद्यार्थियों को विज्ञान, तकनीकी नवाचार, पर्यावरण संरक्षण और पठन संस्कृति से जोड़ने का एक सराहनीय प्रयास है। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजन स्वदेशी तकनीकी को प्रोत्साहन देने और युवाओं में जिज्ञासा तथा नवाचार की भावना विकसित करने के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण हैं।

इस मेले में देश के कई प्रतिष्ठित संस्थानों और संगठनों ने अपनी उल्लेखनीय भागीदारी दर्ज की। स्टॉल लगाने वाली प्रमुख संस्थाओं में नेशनल बुक ट्रस्ट, किताब घर प्रकाशन, सीमैप (CSIR-CIMAP), भारतीय पेट्रोलियम संस्थान (IIP), जी.बी. पंत राष्ट्रीय हिमालयी पर्यावरण संस्थान कोसी-कटारमल, यूकॉस्ट देहरादून (UCOST), उत्तराखंड जैव प्रौद्योगिकी परिषद (UBT), महिला प्रौद्योगिकी केंद्र, STEM लैब, और लैब ऑन व्हील्स जैसी प्रमुख तकनीकी और वैज्ञानिक संस्थाएं शामिल रहीं। इनके साथ ही डॉ. तिलक राज जोशी, रंग कारवां, हिम वत्स, और मोनिका बोहरा जैसे व्यक्तिगत योगदानकर्ताओं ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।

Ad

मेले में लगाई गई प्रदर्शनियां युवाओं और जिज्ञासु पाठकों के लिए विशेष आकर्षण का केंद्र रहीं। इन प्रदर्शनियों में वैज्ञानिक मॉडल, जैव प्रौद्योगिकी के नए प्रयोग, हर्बल उत्पाद, तकनीकी नवाचार, महिला उद्यमिता के उदाहरण, और पर्यावरण जागरूकता पर आधारित सामग्री प्रमुखता से शामिल थी। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य युवाओं में विज्ञान के प्रति जिज्ञासा को बढ़ाना और पुस्तक पढ़ने की संस्कृति को प्रोत्साहित करना है। इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष गोविंद सामंत, पालिकाध्यक्ष प्रेमा पांडेय, ब्लॉक प्रमुख अंचला बोरा, जिला महामंत्री मुकेश कलखुड़िया, पूर्व जिला अध्यक्ष हिमेश कलखुड़िया, विधायक प्रतिनिधि प्रकाश तिवारी, सतीश पांडेय, शंकर पांडेय आदि मौजूद रहे।