जनपद चम्पावतराजनीति

सीएम धामी के पक्ष में शतप्रतिशत मतदान करने का आह्वान, जिलाध्यक्ष पाठक ने की नुक्कड़ सभा

ख़बर शेयर करें -
टनकपुर के वार्ड नंबर छह में आयोजित नुक्कड़ सभा को संबोधित करते भाजपा जिलाध्यक्ष दीप चंद्र पाठक।

टनकपुर। चम्पावत विधानसभा में होने वाले उप चुनाव में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को प्रचंड ​जीत दिलाने के लिए निवर्तमान विधायक कैलाश गहतोड़ी व अन्य की तरह भाजपा जिलाध्यक्ष दीप चंद्र पाठक ने भी कमर कस रखी है। वे लगातार नुक्कड़ सभाएं कर लोगों से सीएम धामी के पक्ष में शतप्रतिशत मतदान करने का आह्वान कर रहे हैं।




मंगलवार को उन्होंने वार्ड नंबर छह में महर्षि बाल्मिकी जी के मंदिर के निकट एक नुक्कड़ सभा को संबोधित किया और क्षेत्र व जनपद के सर्वांगीण विकास के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को प्रचंड ​जीत दिलाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि वे सीएम धामी के पक्ष में शतप्रतिशत मतदान करें और उत्तराखंड को देश का अग्रणी प्रदेश बनाने के लिए धामी जी के हाथों को मजबूत करें। दीप पाठक ने कहा कि पूरे विधानसभा के लोगों में सीएम धामी के प्रति खासा उत्साह नजर आ रहा है। इससे स्पष्ट है कि धामी जी की ऐतिहासिक विजय होगी। नंदकिशोर वाल्मीकि की अध्यक्षता में हुई नुक्कड़ सभा में उपस्थित लोगों ने कहा कि ‘हम संकल्प लेते हैं क्षेत्र के विकास के लिए धामी जी को ऐतिहासिक विजय दिलाएंगे’। इस दौरान पूर्व दर्जा मंत्री शिवराज सिंह कठायत, मंडी अध्यक्ष रामदत्त जोशी, जिला कोषाध्यक्ष हरीश हैसियत, वाल्मीकि समाज के चौधरी, बाबू भैया, मुनेश वाल्मीकि जिला उपाध्यक्ष अनुसूचित मोर्चा आदि उपस्थित रहे।

Ad