चंपावतजनपद चम्पावतनवीनतम

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से खेतीखान में लगाया गया शिविर

ख़बर शेयर करें -

चम्पावत। आम जन मानस की समस्याओं का त्वरित निस्तारण हो, इसके लिए उत्तराखण्ड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, चम्पावत द्वारा जनपद चम्पावत के विकास खण्ड पाटी के खेतीखान में अध्यक्ष / जिला जज, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण चम्पावत अनुज कुमार संगल के निर्देशानुसार एवं सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, चम्पावत भवदीप रावते की अध्यक्षता में एक वृहद बहुउद्‌देशीय विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।

सर्वप्रथम दीप महोत्सव मंडल के आयोजक सदस्य गोपाल मनराल और जिला पंचायत सदस्य विजय बोहरा के द्वारा भवदीप रावते का बैज अलंकरण कर स्वागत किया गया। कैंप का संचालन केशर सिंह फर्त्याल पीएलवी पाटी के द्वारा किया गया। मौके पर कैंप में जनपद चम्पावत के विभिन्न विभागों जैसे समाज कल्याण, चिकित्सा विभाग, राजस्व विभाग, कृषि विभाग, महिला सशक्तिकरण बाल विकास चम्पावत, स्वास्थ्य विभाग, आर्युवैदिक विभाग, जिला उद्योग केन्द्र विभाग केंद्र चम्पावत आदि द्वारा अपने-अपने विभाग के स्टॉल लगाये गये तथा अपने-अपने विभाग से संबधित जानकारी दी। शिविर में कुल 15 विभागों द्वारा स्टॉल लगाये गये। शिविर सभी विभागों के द्वारा कुल 320 व्यक्ति लाभान्वित हुए।

शिविर में सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण चम्पावत द्वारा विभिन्न विभागों द्वारा लगाये गये सभी स्टालों में जाकर निरीक्षण किया गया तथा अपने संबंधित विभाग का प्रचार प्रसार करने एवं विभाग से संबंधित आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। बहुउद्देशीय विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर में गोपाल मनराल, सुरेन्द्र सिंह देउपा, विजय बोहरा आदि मौजूद रहे।