टनकपुर : नन्ही परी कशिश को न्याय दिलाए जाने को लेकर कैंडल मार्च निकाला

टनकपुर/चम्पावत। महिलाओं व स्थानीय नागरिकों ने नन्ही परी कशिश और उसके परिवार को न्याय दिलाए जाने को लेकर न्याय यात्रा कार्यक्रम का आयोजन किया। जिसमें स्थानीय महिलाओं द्वारा पंचायत घर ज्ञानखेडा में पूर्व जिला पंचायत सदस्य उर्मिला चंद के नेतृत्व में एकत्रित होकर टनकपुर खटीमा राष्ट्रीय राजमार्ग होते हुए पीलीभीत चुंगी तक कैंडल मार्च एवं न्याय यात्रा का आयोजन किया। जिसमें उन्होंने सुप्रीम कोर्ट द्वारा दिए गए निर्णय की निंदा की। वहीं सरकार से मामले में कठोर कदम उठाते हुए पुनर्विचार याचिका दायर कर कोर्ट में ठोस पैरवी किए जाने और दोषी को तत्काल फांसी दिलाये जाने की मांग की।
जिससे परिवार को एवं कशिश न्याय मिल सके एवं ऐसे दरिंदो द्वारा किए जा रहे घिनौनी कार्यों में पुनरावृत्ति न हो। उन्होंने कहा कि एक तरफ सरकार बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा देती है और दूसरी तरफ इस तरह से भारत की न्यायपालिका दोषियों बरि कर रहीं हैं। जिसकी महिलाओं द्वारा घोर निंदा की गई है। इस अवसर पर पूर्व पालिका अध्यक्ष लक्ष्मी पांडेय, ललित खत्री, राधिका चंद, निर्मला जोशी, बीडीसी मेंबर मोहनी चंद, हरिश्चंद्र, चंद्रशेखर, गहतोड़ी सहित अन्य लोग शामिल रहे।