एनएच में सिन्याड़ी के समीप कैंटर पलटा, चालक घायल

टनकपुर। टनकपुर-चम्पावत राष्ट्रीय राजमार्ग में सिन्याड़ी के समीप कैन्टर पलटने से उसका चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे इमरजेंसी सेवा 108 के माध्यम से उप जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया। जहां डॉक्टर कार्तिक गणेश द्वारा उसका उपचार किया जा रहा है। घायल वाहन चालक रौनक अली पुत्र मोहम्मद यासिन उम्र 45 लोधीटोला पुराना शहर बरेली का बताया जा रहा है।

