एनएच पर लोहाघाट व घाट के बीच में कार हुई दुर्घटनाग्रस्त, दो युवक चोटिल
लोहाघाट। पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर लीसा डिपो के पास केरल से पिथौरागढ़ जा रही कार अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में कार सवार केरल और आगरा के दो युवक चोटिल हो गए। प्राथमिक इलाज के बाद एक युवक को रेफर किया गया है। सोमवार दोपहर केरल से पिथौरागढ़ को जा रही कार लीसा डिपो के पास अचानक अनियंत्रित होकर पहाड़ी से टकराकर सड़क पर पलट गई। हादसे में कार में सवार आगरा निवासी नीरज कुमार और केरल निवासी मुकेश कुमार चोटिल हो गए। मौके पर पहुंची बाराकोट पुलिस ने घायलों को 108 आपात वाहन से उप जिला अस्पताल लोहाघाट पहुंचाया। डॉ. बीना मलकानी ने घायलों का प्राथमिक इलाज किया। डॉक्टर ने बताया कि घायल नीरज की उंगुली में गंभीर चोट थी उसे बेहतर इलाज के लिए रेफर किया गया है। बाराकोट चौकी प्रभारी हरीश प्रसाद ने बताया कि दोनों घायल खतरे बाहर हैं। राहत और बचाव कार्य में बाराकोट चौकी के एएसआई नरेश कुमार, हेड कांस्टेबल महंगा राम, प्रकाश सिंह, सुरेंद्र कुमार आदि शामिल रहे।
जौलजीबी में खाई में गिरी कार, दो घायल
पिथौरागढ़। धारचूला-पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग में धारचूला की ओर जा रही कार (यूके 05 ई 1208) जौलजीबी के पास शाम करीब चार बजे अनियंत्रित होकर 150 मीटर गहरी खाई में गिर गई। नेपाल पुलिस की सूचना पर कोतवाल संजीव कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम, एसएसबी के जवान तथा स्थानीय लोग बड़ी संख्या में घटनास्थल पर पहुंच गए। उन्होंने घायल सुरेश राम और प्रेम राम निवासी जौलाड़ बलुवाकोट को बाहर निकाला। दोनों को गंभीर चोटें आई हैं। दोनों घायलों को 108 की मदद से जिला चिकित्सालय के लिए रेफर किया गया है।