भाजपा की रैली में जा रही बस से कार टकराई, कार सवार चार लोगों की मौत
देहरादून में भारतीय जनता पार्टी की रैली में शामिल होने जा रही बस की सामने से आ रही कार से टक्कर हो गयी। बताया गया कार सवार लोग शादी की खरीदारी करने जा रहे थे। ज्वालापुर विधानसभा क्षेत्र से विधायक सुरेश राठौर द्वारा कई ग्रामीणों को बसों में बिठाकर देहरादून ले जाया गया। इन्हीं बसों में से एक ज्वालापुर विधानसभा क्षेत्र के शहीद वाला ग्रंट लोगों को लेकर जा रही थी। वह बस देहरादून रोड पर मोहंड के पास सामने से आ रही एक वैगनआर कार से टकरा गई। बताया गया है कि कार सवार लोग देहरादून के मेहुवाला निवासी थे और शादी के लिए खरीदारी करने जा रहे थे। टक्कर इतनी भयंकर थी कि कार के परखच्चे उड़ गए और कार में सवार प्रवीण चौहान उम्र 44 वर्ष निवासी मेहुवाला देहरादून, शिल्पी, निशांत और दीक्षांत की मौके पर ही मौत हो गयी। वहीं हादसे के बाद हाईवे पर लंबा जाम लग गया। राहगीरों ने सूचना पुलिस को दी और पुलिस ने लोगों की मदद से क्षतिग्रस्त कार के अंदर से शवों को बाहर निकाला।
