नवीनतम

सड़क किनारे खड़े कंटेनर से टकराई कार, एक परिवार के पांच सदस्यों की मौत, दो घायल

ख़बर शेयर करें -

तेज रफ्तार कार सड़क किनारे खड़े कंटेनर से टकरा गई। हादसे में एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि दो लोग घायल हैं। घायलों में एक ही हालत नाजुक बताई जा रही है। हादसा पूर्वी यूपी के बस्ती जिले में हुआ। उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले के नगर थाना क्षेत्र में नेशनल हाईवे- 28 पर पीछे से तेज रफ्तार में आई कार सड़क किनारे खड़े स्टेशनरी से लदी कंटेनर में घुस गई। कार में सात लोग सवार थे। हादसे में कार सवार पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। ट्रक के नीचे से कार को निकालने के लिए बचाव अधिकारियों को क्रेन का इस्तेमाल करना पड़ा। समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार घटना पुरैना चौराहे पर हुई। जब परिवार लखनऊ से झारखंड जा रहा था। कलवारी के सर्किल ऑफिसर (सीओ) आलोक प्रसाद ने कहा कि कार तेज गति से आगे बढ़ रही थी, तभी कंटेनर ट्रक से जा टकराई। समाचार एजेंसी एएनआई ने पुलिस अधिकारी के हवाले से कहा कि कार में सात लोग थे। पांच की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो लोगों में ड्राइवर और एक छोटी लड़की गंभीर रूप से घायल हैं। हमने उन्हें अस्पताल पहुंचाया। लड़की सुरक्षित है, लेकिन ड्राइवर की हालत काफी गंभीर है। उधर, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मौतों पर शोक व्यक्त किया है और अधिकारियों को घायलों को उचित इलाज मुहैया कराने का निर्देश दिए हैं।