टनकपुरहादसा

बेलखेत के समीप पैराफिट से टकराई कार, महिला समेत दो घायल

ख़बर शेयर करें -

टनकपुर से चम्पावत को जा रही एक कार बेलखेत के समीप अनियंत्रित होकर पैराफिट से टकरा गई। हादसे में चालक समेत कार में सवार एक महिला घायल हो गई। दोनों का उपजिला अस्पताल में उपचार चल रहा है। गुरुवार को टनकपुर से चम्पावत की ओर जा रही कार संख्या यूके03सीए/1723 बेलखेत के समीप अनियंत्रित होकर पैराफिट से जा टकराई। हादसे में चम्पावत के सल्ली निवासी चालक डिगर सिंह पुत्र पूरन सिंह और तामली निवासी प्रेमा देवी पत्नी श्याम सिंह गंभीर रुप से चोटिल हो गए। वहां मौजूद लोगों ने तुरंत घायलों को उपचार के लिए उपजिला अस्पताल टनकपुर पहुंचाया। डॉ. आफताब आलम ने बताया कि चालक के सिर में मामूली चोट आई हैं। वहीं महिला को शरीर के कई हिस्सों में गंभीर चोटें हैं। जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर किया गया है। हादसे का कारण चालक को झपकी आना बताया जा रहा है।

Ad