जनपद चम्पावतटनकपुर

पूर्णागिरि मार्ग पर अनियंत्रित हुई कार, कार सवार दंपति बालबाल बचा

Ad
ख़बर शेयर करें -

टनकपुर। पूर्णागिरि मार्ग पर एक कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे जंगल में घुस गई। गनीमत रही कि बड़ा हादसा नहीं हुआ और कार सवार दंपति बालबाल बच गया। जानकारी के अनुसार पूर्णागिरि मार्ग पर थ्वालखेड़ा के समीप पूर्णागिरि से टनकपुर की ओर आ रही कार यूपी32एमए/7972 अचानक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे जंगल में घुस गई और पत्थर से टकरा कर रुक गई। हादसे में कार चला रहे प्रशांत श्रीवास्तव पुत्र विजय 35 साल निवासी लखनऊ व उनकी पत्नी लक्ष्मी बालबाल बच गईं। उन्हें मामूली चोटें आईं। स्थानीय लोगों की सूचना पर दोनों को संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। डा. आफताब आलम ने बताया कि प्रशांत श्रीवास्तव को प्राथमिक उपचार के बाद अवकाश दे दिया गया है। वहीं लक्ष्मी को सिर पर चोट होने के कारण सीटी स्कैन के लिए रेफर किया गया है।

Ad
Ad

नवीन सिंह देउपा

नवीन सिंह देउपा सम्पादक चम्पावत खबर प्रधान कार्यालय :- देउपा स्टेट, चम्पावत, उत्तराखंड