कार चालक ने पूर्व दर्जा मंत्री की बेटी को पीटकर किया घायल, भीड़ ने आरोपी को धुना
उत्तराखंड में एक नशेड़ी चालक ने कार की साइड लगने पर पूर्व दर्जा मंत्री की बेटी को पीट दिया। मारपीट में युवती गंभीर रूप से घायल हो गई। घायल युवती को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मामला उत्तराखंड के खटीमा का है। सोमवार शाम सफाई कर्मचारी आयोग के पूर्व उपाध्यक्ष संतोष गौरव की 25 वर्षीय पुत्री मुस्कान गौरव खटीमा में कॉलेज रोड पर अपने आधार कार्ड सेंटर जा रही थी। इसी दौरान एक कार ने उसे साइड मार दी। इस पर मुस्कान ने चालक को सही से गाड़ी चलाने की नसीहत दी। इस पर चालक भड़क गया। वह तत्काल कार से बाहर निकल आया और उसने मुस्कान की जमकर पिटाई लगा दी थी। इससे मौके पर हंगामा खड़ा हो गया था।
मारपीट में मुस्कान घायल हो गई। उसकी आंखों और चेहरे पर गंभीर चोटें आई। छात्रों और राहगिरों ने बमुश्किल मुस्कान की जान बचाई। उसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। आक्रोशित भीड़ ने उस चालक की लात-घूसों से जमकर धुनाई लगा दी थी। लोगों के मुताबिक आरोपी चालक शराब के नशे में धुत था। उसने सड़क पर कई राहगिरों को भी कार से टक्कर मारी। मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को हिरासत में ले लिया। घटना की जानकारी मिलने पर एसएसआई अशोक कुमार ने अस्पताल पहुंच युवती के बयान दर्ज किए। देर शाम पूर्व दर्जाधारी संतोष गौरव ने पुलिस को तहरीर सौंप आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग उठाई।