उत्तराखण्डनवीनतमहादसा

उत्तराखंड में फिर भीषण सड़क हादसा, 300 मीटर गहरी खाई में गिरी कार, चालक की मौत

Ad
ख़बर शेयर करें -

श्रीनगर। लक्ष्मण झूला क्षेत्र से श्रीनगर की ओर जा रही एक कार तोताघाटी के पास भीषण हादसे का शिकार हो गई। वाहन अनियंत्रित होकर सड़क से लगभग 300 मीटर गहरी खाई में गिर गया। हादसे में कार सवार व्यक्ति की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। कार हादसा ऋषिकेश बदरीनाथ हाईवे पर हुआ।

Ad

ऋषिकेश से देवप्रयाग के बीच में तोताघाटी के पास एक कार गहरी खाई में गिर गई। कार लक्ष्मणझूला से श्रीनगर की ओर जा रही थी। तोताघाटी के पास वाहन चालक ने संतुलन खो दिया, जिसके चलते कार 300 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया। एसडीआरएफ की टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर मृतक के शव को काफी मशक्कत के बाद खाई से बाहर निकाला।

जिसके बाद एसडीआरएफ की टीम ने शव को राफ्ट की मदद से कौडियाला तक पहुंचाया। फिलहाल मृतक की पहचान की जा रही है। दुर्घटना के कारणों का अभी स्पष्ट पता नहीं चल पाया है, लेकिन प्राथमिक जांच में वाहन के अनियंत्रित होने की आशंका जताई जा रही है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि कार में एक ही व्यक्ति सवार था। बता दें कि उत्तराखंड में आए दिन सड़क हादसे सामने आ रहे हैं। सड़क हादसों में कई लोग जान गंवा रहे हैं, पुलिस-प्रशासन के दावों के बाद भी हादसों पर लगाम नहीं लग पा रही है।

Ad