उत्तराखण्डहादसा

डेढ़ सौ मीटर गहरी खाई में जा गिरी कार, पिता-पुत्र घायल

ख़बर शेयर करें -

अल्मोड़ा जिले के रानीखेत में एक कार करीब डेढ़ सौ मीटर गहरी खाई में जा गिरी। हादसे में पिता पुत्र घायल हो गए। बताया जा रहा है कि हल्द्वानी से बागेश्वर जिले के गरुड़ जा रही कार कार यूके02-5787 उपराड़ी डौरब के पास तीव्र मोड़ पर अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई। बताया जा रहा है कि गरुड़ निवासी चंद्र सिंह पांगती और उनके पुत्र किशन सिंह पांगती देर शाम हल्द्वानी से गरुड़ की तरफ जा रहे थे। यहां उपराड़ी डौरब के पास पहुंचते ही कार तीव्र मोड़ पर अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई। इसी बीच वहां से रानीखेत की ओर आ रहे रितेश गर्ग ने वाहन को खाई में गिरता देख पुलिस और 108 एंबुलेंस को सूचना दी। शोर सुनकर आसपास के ग्रामीण एकत्र हो गए और बचाव कार्य में जुट गए। इस बीच वहां फायर ब्रिगेड, 112 पुलिस वाहन आदि भी पहुंचे। तब तक घायलों को खाई से बाहर निकाल लिया गया था। दोनों को राजकीय अस्पताल लाया गया जहां से हल्द्वानी रेफर कर दिया गया है। दमकल कर्मचारियों ने बताया कि कार में दोनों पिता और पुत्र ही सवार थे। वह हल्द्वानी से अपने गांव गरुड़ की तरफ जा रह थे।

Ad