जनपद चम्पावतटनकपुरनवीनतमहादसा

चम्पावत-टनकपुर एनएच पर सूखीढांग के समीप कार गड्ढे में गिरी, दो बच्चों समेत पांच घायल हुए

ख़बर शेयर करें -

चम्पावत। टनकपुर-चम्पावत नेशनल हाईवे पर सूखीढांग के समीप एक कार गड्ढे में गिर गई। हादसे में कार सवार पांच लोग बाल बाल बच गए। कार में दो बच्चों समेत पांच लोग सवार थे। सभी घायल हुए हैं। बताया जा रहा है कि कार पिथौरागढ से हल्द्वानी जा रही थी।
जानकारी के अनुसार आज मंगलवार को कार XUV300 यूके06BE/2103 अनियंत्रित होकर गढ्ढे में जा गिरी। हादसे में कार सवार दो महिलाएं, दो छोटे बच्चे व एक युवक घायल हो गए। सभी घायलों को 108 की मदद से टनकपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। चम्पावत से टनकपुर की ओर लौट रहे पुलिस के दो जवानों ने कार में फंसे सभी लोगों को बाहर निकाल कर एम्बुलेंस में शिफ्ट करने में मदद की। बताया जा रहा है कि कार ड्राइव कर रहे व्यक्ति को नींद की झपकी आने की वजह से हादसा हुआ। घायलों ने बताया कि वे सभी लोग पिथौरागढ़ से पूजा कर हल्द्वानी लौट रहे थे। बताया जा रहा है कि कार टनकपुर से 25 किलोमीटर की दूरी पर सूखीढांग के समीप एक मोड़ के पास संचार कंपनी द्वारा केबिल डालने के लिए बनाए गए करीब 6 फिट बड़े गड्ढे में गिरी।

https://champawatkhabar.coma-horrific-car-accident-occurred-in-pithoragarh-district-two-including-a-12-year-old-child-died